हुकुमत द्वारा किसान बील का लाना किसानों के लिए काफ़ी चिंतित साबित है इससे किसानों और मजदूरों को बेहद नुकसान होगा, जिससे किसानों और मजदूरों का जीवन पर काफ़ी प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में SDPI बिहार महासचिव इंजीनियर एहसान परवेज ने कहा कि 8 दिसंबर को किसानों द्वारा किए गए भारत बंद के आह्वान का SDPI पार्टी पूरी तरह से समर्थन करती है! राज्य भर में SDPI पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से इसका समर्थन करेंगे! सभी देशवासियों से अपील है कि सब लोग किसानों का साथ दें और इसमें हिस्सा लें!