संगठन ने दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी को ज्ञापन सौंपकर हमलावरों की गिरफ्तार करने की मांग भी की25 मार्च, 2021 की रात को मानवाधिकार संगठन नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन दिल्ली के महासचिव अज़ीम नावेद ने एक निर्दोष व्यक्ति की पिटाई कर रहे कुछ लोगों को रोकने की कोशिश की। पिटाई कर रहे लोगो ने अज़ीम नावेद पर हमला किया और उन पर चाकू से वार किया।अज़ीम को उसके साथियों द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए होली फैमली अस्पताल ले जाया गया। वर्तमान में वह एम्स अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। गौर करने की बात है की पुलिस ने फिर में लिखा है की कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने नहीं आया। जबकि प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस के यहाँ अपना बयान दर्ज करवाया है। साथ ही पुलिस ने दोषी पर बहुत ही छोटे आरोप लगाए हैं, और धरा 307 नहीं लगाई, जबकी हमला एक चाक़ू से किया गया था जिस से की किसी की मौत हो सकती है।घटना के खिलाफ, 26 मार्च, 2021 को, एनसीएचआरओ के दिल्ली कमिटी के अध्यक्ष, एडवोकेट अमित श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज करवाई।इसी के साथ दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी को एक ज्ञापन भी सौपा गया है।एनसीएचआरओ ने शिकायत एं मांग की है अज़ीम नावेद पर हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए और दर्ज मुकदमे में उचित धाराओं को जोड़ा जाये।