तौकीर आलम बनाये गए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, यूपी प्रभारी प्रियंका टीम का भी हिस्सा

Spread the love

दिल्ली (सैफुर रहमान/इंसाफ टाइमस) बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कटिहार के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रहें तौकीर आलम को कांग्रेस ने राष्ट्रीय सचिव की ज़िम्मेदारी सौंपी है, साथ ही उन्हे उत्तर प्रदेश में प्रभारी प्रियंका गाँधी की टीम का हिस्सा भी बनाया गया हैl विदित हो कि तौकीर आलम नें 2004 में जे एन यू में कांग्रेस की छात्र ईकाई एन एस यू आई से छात्र राजनीति में कदम रक्खा, फिर 2013 से उन्होने यूथ कांग्रेस में अपनी सेवाएं दी, वो अभी यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव के दायित्व का निर्वाहन कर रहे थेl तैकीर आलम के साथ ये ज़िम्मेदारी राजेश तिवारी और प्रदीप नरवाल को भी सौंपी गई हैl पार्टी के इस फैसले से पार्टी के युवाअों में उत्साह है, युवा इसे मुख्यधारा की राजनीति में युवाअों की भागेदारी और महत्व से जोड़ कर देख रहें हैंl

Leave a Comment