कोरोना राहत सेवाओं में तेज़ी लाएगाः पॉपुलर फ्रंट

Spread the love

देशभर में कोरोना के रिकॉर्ड मामलों और बेकाबू होते हालात को देखते हुए, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया कोरोना से जुड़ी अपनी राहत सेवाओं और वॉलिंटियर गतिविधियों में तेज़ी लाएगा।पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने अधिकारियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सहयोग और कोविड के मरीज़ों को मेडिकल व अन्य राहत सेवाएं पहुंचाने के लिए और ज़्यादा वॉलिंटियर्स को मैदान में उतारने का फैसला किया है। अस्पतालों, कोविड सेंटरों और कफन-दफन की सेवाओं के लिए अगर किसी भी सरकारी एजेंसी को वालिंटियर सेवाओं की ज़रूरत हो तो वे हमारी स्थानीय यूनिटों से संपर्क कर सकते हैं। पॉपुलर फ्रंट उन एनजीओज़ के साथ भी सहयोग करेगा जो कोविड से जुड़ी राहत सेवाओं में सरगर्म हैं।मार्च 2020 के लॉकडाउन की शुरुआत से ही, संगठन के वॉलिंटियर्स मैदान में उतर कर लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद, कोविड के मरीज़ों को राहत सेवाएं पहुंचाने और मरने वालों के इज़्ज़त के साथ अंतिम संस्कार को सुनिश्चित करने का काम करते आए हैं।देश में अब विनाशकारी परिस्थिति बन रही है। देश के विभिन्न हिस्सों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि अस्पतालों में जगह नहीं है, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मरीज़ों की आवश्यकताएं पूरी करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और लाशों को खुले मैदानों में जलाया जा रहा है। इन तमाम हालात पर पॉपुलर फ्रंट बहुत ज़्यादा चिंतित है। इस पूरी लड़ाई में संगठन देश के साथ खड़ा है। पॉपुलर फ्रंट लोगों से अपील करता है कि वे सभी आवश्यक एहतियात बरतें और अधिकारियों का पूरा सहयोग करें।

Leave a Comment