प्रियंका गांधी के आदेश पर कांग्रेस नेता डॉक्टर मशकूर अहमद उस्मानी ने कांग्रेसजनो के साथ ज्योति पासवान से मुलाक़ात की हर संभव मदद का आश्वासन किया, उठायेंगे ज्योति की पढाई का खर्चा।

Spread the love

बिहार में साइकिल गर्ल के नाम से मशहूर हुईं ज्योति पासवान के पिता का आकस्मिक निधन हो गया है। ज्ञात हो कि पिछले साल जब कोरोना के कहर के बीच सरकार ने अचानक देश में लोकडाउन की घोषणा की थी तो बड़े स्तर पर मज़दूरों ने पलायन किया था। सरकार की ओर से आवाजाही की कोई सुचारू व्यवस्था न होने के कारण मज़दूरों को अपने घर पहुंचने में भयंकर दिक्कतों का सामना करना पड़ा था और ऐसे हालात में अधिकतर ने अपने घरों का सफ़र पैदल ही तय किया था। इसी बीच ज्योति पासवान उस समय चर्चा में आईं जब वह गुड़गावं से अपने गांव सिरहुल्ली, थाना कमतौल, दरभंगा, बिहार तक अपने पिता को साइकिल पर बिठा कर पहुंची थीं। उन्होंने ख़ुद साइकिल चला कर यह सफ़र तय किया था। ज्योति के इस कारनामे ने पूरी दुनिया को अचंभित कर दिया था। जब ज्योति ने अचानक अपने पिता को खो दिया है तो कांग्रेस पार्टी ने इस पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इसी क्रम में कल कोंग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने फ़ोन के ज़रिए कांग्रेस नेता डॉक्टर मशकूर अहमद उस्मानी से संपर्क किया, बिहार में अपने क्षेत्र के बेहद सक्रिय और युवा कांग्रेस नेता उस्मानी ने श्रीमती प्रियंका गांधी के कहने पर कांग्रेस की ओर से ज्योति पासवान और उनके परिवार से मुलाक़ात की और पार्टी की ओर से प्रियंका गांधी जी का संवेदना पत्र उंनको सौंपा। आज प्रियंका गाँधी जी ने खुद ज्योति पासवान से फोन पर बात की और गहरी संवेदना प्रकट की उन्होंने ज्योति को ढांढस दिया और हर संभव मदद के लिए कहा। उन्होंने ज्योति को आगे की पढाई करने के लिए प्रोतशाहन किया। प्रियंका गांधी ने ज्योति को उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रियंका जी ने कहा की ज्योति आप अकेली नहीं है मैं और पुरा कांग्रेस परिवार आपके साथ है। राजनीतिक रूप से बेहद सक्रिय और आक्रामक तेवर वाले डॉ• उस्मानी कांग्रेस के ही टिकट पर 2020 में जाले विधानसभा, दरभंगा से चुनाव लड़े था वे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे हैं। उस्मानी ने ज्योति पासवान की पढ़ाई का पूरा ख़र्च ख़ुद उठाने का ऐलान भी किया साथ ही उनको और उनके परिवार वालों को यह पूर्ण आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी दुख की इस घड़ी में हर तरह से उनके साथ खड़ी है। डॉक्टर मशकूर पहले से ही शिक्षा के लिए काम करते रहे हैं और अब भी वो लगातार अपने क्षेत्र में शिक्षा का स्तर सुधारने और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं ऐसे में उनके द्वारा ज्योति की पढ़ाई का खर्च उठाने का क़दम बेहद महत्वपूर्ण और सराहनीय है। मशकूर उस्मानी के साथ कांगेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी ज्योति और उसके परिवार से मुलाक़ात कर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर डॉक्टर मशकूर उस्मानी ने कहा कि ज्योति जैसी बच्चियां हमारे समाज के लिए एक मिसाल हैं। यह अंधेरे में एक रौशनी की तरह हैं और पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा है। ऐसे में मैं और मेरी पार्टी यह अपना कर्तव्य समझते हैं कि हम इन बच्चों के भविष्य को नई और सकारात्मक दिशा देने में सहयोग करें। साथ ही डॉक्टर मशकूर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कितने अफसोस कि बात है कि सरकार की लापरवाहियों और अंधेपन की वजह से न जाने कितने लोगों ने अपनों को खो दिया है। ज्योति जैसे मज़दूर परिवार भयंकर दिक्कतों का सामना कर रहे हैं , ज्योति जैसे होनहार बच्चों का भविष्य ख़तरे में है। हम ऐसी निकम्मी सरकार से सवाल करते हैं कि जो अंधेर नगरी उन्होंने इस देश को बनाया हुआ है आख़िर यह शोषण कब रुकेगा। चलते हुए डॉ• उस्मानी ने ज्योति को कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर और कुछ ज़रूरी दवाइयाँ दी। इस मौके पे कांग्रेस नेताओं का जमावरा रहा। सिरहुल्ली गांव के मुखिया चाँद अंसारी, कांग्रेस नेता पूर्व ज़िला परिषद नौशाद जिलानी, अखलाक़ अंसारी, ज़िला कांग्रेस के महासचिव रमन झा, ज़िला कांग्रेस के पूर्व महासचिव डॉ• कमरे आलम, रिज़वान आरिफ, इमरान, राम शकल यादव, अमरजीत, असमतुल्ला, शाहिद रेज़ा, संजीव ठाकुर, गालिब, पिंकू गिरी, सुधीर पांडेय, आरिफ, नजमी हाशमी, प्रखंड अध्यक्ष नारायण झा इत्यादि महजूद रहे।

Leave a Comment