पटना (नाज़ली सिद्दिक/इंसाफ़ टाइम्स) चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार में जन सुराज यात्रा शुरू किया है।जिसे लेकर ये चर्चा तेज़ हो गई है कि प्रशांत अब अपनी राजनीतिक पार्टी का गठन करने वाले है! उसकी वजह उनका 04 दिनों पहले का का वह ट्वीट है जिसमें उन्होंने ने नई शुरुआत का इशारा दिया था उसके साथ ही उन्होंने यह संकेत दिया है कि वह अगले 3-4 महीनों में राजनीतिक पार्टी के गठन की तरफ़ बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार को बदलने की सोच रखने वाले 17 हजार से अधिक लोगों को जोड़ा गया है। वह सभी से चर्चा करेंगे और यदि इनमें से अधिकांश की राय बनती है तो किसी संगठन या पार्टी का गठन किया जा सकता है। प्रशांत किशोर ने 3 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा का भी ऐलान किया है। इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर को पश्चिमी चंपारण से होगी।
क्या था उनका वो ट्वीट जिस से शुरू हुई चर्चा
सोमवार सुबह प्रशांत किशोर ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-हितैषी नीति को आकार देने में सहयोग करने की मेरी खोज की यात्रा पिछले 10 साल में रोलरकोस्टर जैसी रही है। जैसे ही मैं इस पन्ने को पलटता हूं, तो लगता है कि अब वास्तविक मालिकों यानी आम लोगों के बीच जाने का समय आ गया है। जिनके असल मुद्दों को समझना है। और इसके जरिए गुड गवर्नेंस का रास्ता जन सुराज होगा।
राजनीतिक जीवन
वैसे तो प्रशांत किशोर चुनावी रणनीतिकार के रूप में भाजपा, आम आदमी पार्टी , तृणमूल कांग्रेस, जनता दल (यूनाइटेड), कांग्रेस आदि पार्टियों के लिए काम कर चुके हैं। लेकिन उन्होंने अपना राजनैतिक करियर जनता दल (यूनाइटेड) के उपाध्यक्ष के रूप में शुरू किया था। लेकिन उनकी राजनीतिक पारी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और वह फिर चुनावी रणनीतिकार के रूप में सक्रिय हो गए थे। और अब उनकी नई पारी अपनी राजनीतिक पार्टी के गठन से शुरू होते दिख रही है