बीपीएससी पेपर लीक को लेकर सरकार पर कांग्रेस, माले, एसडीपीआई, लोजपा और जाप का तीखा हमला, तेजस्वी यादव ने किया सभी छात्र छात्राओं को 05 हज़ार देने की मांग

Spread the love

पटना (सैफुर रहमान/इंसाफ़ टाइम्स) बीपीएससी के 68वें टी.पी एग्जाम से पहले सवाल लीक होने और उसकी वजह से एग्जाम रद होने को लेकर बिहार की विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने का काम शुरू कर दिया हैविपक्ष के नेता व राजद लीडर तेजस्वी यादव ने कहा कि “जब #BPSC जैसे संस्थान का पेपर लीक हो रहा है तो फिर बाकी का क्या होगा? पेपर लीक को लेकर सदन में आवाज उठाई,लेकिन सरकार ने नहीं सुना।बाहर प्रदेश से आने वाले अभ्यर्थियों की नजर में ऐसी घटनाओं से बिहार की बहुत बदनामी होती है।” तेजस्वी ने मांग किय के “जिन अभ्यर्थियों ने कड़ी मेहनत कर दूरदराज से आकर परीक्षा दी, लेकिन परीक्षा रद्द हो गया। अब सरकार उन बेरोजगारों के आर्थिक नुक़सान की भरपाई के लिए हर छात्र को 5 हज़ार रुपए की मुआवजा राशि दे। साथ ही उच्च अधिकारियों की जवाबदेही तय हो एवं दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी हो ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।”- विपक्ष की दूसरी बड़ी पार्टी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने लिखा कि “#BPSCpaperleak होती है । #BPSCPrelims की परीक्षा रद की जाती है । सालों से मेहनत कर रहे छात्रों की सारी मेहनत को एक झटके में बर्बाद कर दिया जाता है ।जाँच कमिटी बनेगी ।2- 4 बलि के बकरो की तलाश होगी।बाक़ी “ताकतवर” बचा लिए जाएंगे ।पर असली बलि उस शिक्षा व्यवस्था की चढ़ा दी जाएगी जिसके शिकार वह परीक्षार्थी होंगे जो सालों से एक नौकरी के इंतज़ार में बस उम्मीद के भरोसे मेहनत किए जा रहे है”- तो वहीं मुख्यमत्री नीतीश के खिलाफ़ हमले का समय तलाशते दिखने वाले लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान भी टिप्पणी करते हुए लिखते है कि “बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग का पेपर लीक होने की घटना चिंता का विषय है। प्रदेश में इतना बड़ा पेपर लीक होना सरकार की नाकामी को दर्शाता है। आखिर कब तक बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ ऐसे ही खिलवाड़ होता रहेगा। आज इस घटना ने पूरे देश में बिहार प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। क्या इसका कोई जवाब है आपके पास Nitish Kumar जी ?#BPSCpaperleak#इं के साथ ही भाकपा माले की छात्र इकाई आइसा ने व जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिहार भर में राज्यव्यापी प्रदर्शन कर के बीपीएससी पेपर लीक के सही जांच और कार्रवाई कि मांग लिया- साथ ही सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया बिहार के प्रदेश अध्यक्ष शमीम अख़्तर ने नीतीश सरकार को हर फ़ील्ड में नाकाम बताते हुए बीपीएससी पेपर लीक को छात्र छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ बताया और मांग किया कि तमाम छात्र छात्राओं को उनका खर्च दिया जाए साथ ही सही जांच करा कर दोषियों को शख्त सज़ा देकर आगे से इस तरह की हरकत को ना मुमकिन बनाया जाए- उन्होंने ने अवाम से कहा कि इस तरह एजुकेशन सिस्टम से खिलवाड़ को बिल्कुल लगाम देना होगा और इस केलिए आपको आगे आना चाहिए

Leave a Comment