जातिगत जनगणना के लिए आर पार के इरादे में तेजस्वी यादव, सड़क पर उतरने व दिल्ली तक पैदल मार्च का ऐलान

Spread the love

पटना ( सैफ़ूर रहमान/इंसाफ़ टाइम्स) जातिगत जनगणना को लेकर बिहार विपक्ष के नेता व राजद लीडर तेजस्वी यादव ने आज बयान दिया कि जातिगत जनगणना को लेकर हमारी पार्टी की कोशिश से दो बार रिजॉल्यूशन पास हुआ और अब इस लड़ाई को लेकर सड़क पर ही उतरना होगा और दिल्ली तक पैदल मार्च भी किया जाएगामालूम हो के जातिगत जनगणना को लेकर तेजस्वी लगातार कोशिश करते रहे हैं और इधर चंद दिनों से इस पर बहु तीखे बयानात दे रहे हैं

Leave a Comment