पटना(नाजली सिद्दीक/इंसाफ़ टाइम्स) बीजेपी नेता संगीत सोम (Sangeet Som) अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। पूर्व विधायक संगीत सोम के एक और विवादित बयान सामने आया है। संगीत सोम ने मेरठ के ज्वालागढ़ चौराहे पर महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवादास्पद बयान दिया। संगीत सोम ने यह बयान अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट भी किया है। उन्होंने कहा कि औरंगज़ेब जैसे लोगों ने ज्ञानवापी मस्जिद बनवाई थी। 92 में बाबरी और 22 में ज्ञानवापी की बारी है। आक्रांताओं ने मंदिर को तोड़कर जो मस्जिद खड़ा किया था उसे वापस लेने का समय आ गया है। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बनारस में काशीनाथ का भव्य मंदिर निर्माण होगा- संगीत सोमकार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संगीत सोम ने कहा कि बनारत में भगवान काशीनाथ का मंदिर बनाया जाएगा। अब काशीनाथ मंदिर को उसी रूप में लेकर आया जाएगा। भगवान भोलेनाथ का परिवार बसाकर संपूर्ण मंदिर बनाया जाएगा। बाद में इस कार्यक्रम की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट करते हुए संगीत सोम ने लिखा-‘आज वीर शिरोमणि, मां भारती के वीर पुत्र, पूज्य महाराणा प्रताप जी की जन्मजयंती के शुभ अवसर पर ज्वालागढ़ चौराहे पर स्थित प्रतिमा का माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने की बार रणभूमि में मुगल शासक अकबर को टक्कर दी थी।