बुलडोजर पहुंचा दिल्ली के मदनपुर खादर, अमनातुल्लह ख़ान ने जाकर रोक दिया तो हो गए गिरफ़्तार

Spread the love

पटना ( नाज़लि सिद्दीक़ी/इंसाफ़ टाइम्स) मदनपूर खादर में दिल्ली नगर निगम के बुलडोजर चलाने का निर्णय लेने के बाद बुलडोजर को रोकने के कारण ओखला के एमएलए अमानातुल्लह खान को अपने सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है और अभी तक नहीं बताया गया है कि उनको गिरफ्तार किय गया है या डिटेन। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर गिरफ्तार होने की जानकारी दी हैं कि दिल्ली पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने आगे यह लिखा, “वो मुझे गिरफ्तार कर सकते हैं, मेरे मनोबल को नहीं”- खबर है कि बुल्डोजर सुबह मदनपुर भेजा गया था लेकिन बड़ी संख्या में लोगों ने अमनतुल्लह खान के साथ मिल कर बुलडोजर को तोड़ फोड़ करने से रोक दिया, जिसमें अमानतुल्लह खान ने कहा कि गरीबों का घर किसी भी तरह से नहीं गिरने दिया जाएगा.

Leave a Comment