पटना (सैफुर रहमान/इंसाफ़ टाइम्स) जातिगत जनगणना को लेकर आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की मुलाक़ात हुईइस मुलाक़ात में तेजस्वी ने मुख्यमंत्री को मेमोरेंडम देकर कहा कि बिहार के हम तमाम राजनीतिक दल प्रधानमंत्री से मिल कर दरख़्वास्त कर चुके हैं और दो बार बिहार विधानसभा से परस्ताव पास करके भेज चुके लेकिन केंद्र का कोई रेस्पॉन्स नहीं है इस लिए एक बार फिर अपील किया जाए और अगर केंद्र साथ ना दे तो बिहार सरकार अपने पैसों से जातिगत जनगणना कराए- मुख्यमंत्री ने इस पर जल्द जवाब दिन का कहा हैमुलाक़ात के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि इस मामले में हम लड़ाई आखिर तक जारी रखेंगे