पटना ( सैफुर रहमान/इंसाफ़ टाइम्स) यूएई के राष्ट्रपति शैख खलीफा बिन ज़ैद अलयहयान का 73 साल के आयु में देहांत होगया हैइसकी पुष्टि इमारात के सरकारी न्यूज़ एजेंसी वाम ने शुक्रवार को किया हैउनके देहांत पर देश में 40 दिनों के सोग का ऐलान हुआ है जो कि शुक्रवार से ही शुरू होगासाथ ही देश के सभी सरकारी व निजी ऑफिस में 03 दिनों तक सारे काम बंद रहेंगे