पटना (सैफुर रहमान/इंसाफ़ टाइम्स) हिन्दू महासभा की उत्तर प्रदेश टीम ने आने वाले 22 मई को लखनउ में चौराहा से टीले वाली मस्जिद तक संकल्प रैली निकालने का ऐलान किया है- मालूम हो कि हिंदुत्व संगठनों का दावा है कि टीले वाली मस्जिद लक्ष्मन टीले कि जगह पर बनाया गया है इसी लिए हिंदू महा सभा ने लक्ष्मन टीला को हासिल करने के लिए संघर्ष शुरू करने का ऐलान किया है- और सभा के प्रदेश अध्यक्ष तिर्षी त्रिवेदी ने कहा है कि ये रैली अभी शुरुआत है आगे टीले वाली मस्जिद को हटाने के लिए हर अस्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगीवहीं दूसरी ओर मस्जिद के इमाम मौलाना फजलूररहमान ने एडमिनिस्ट्रेशन से मांग किया है कि कानून वेवस्था को बिगाड़ने वाली इस रैली को चौक पर ही रोका जाए और अगर नहीं रोका गया तो हम अपनी कौम को साथ लेकर उसे रोकने का काम करेंगेइस बीच खबर है कि इस प्रोग्राम की अनुमति एडमिनिस्ट्रेशन से नहीं ली गई है और ना ही इसकी खबर दी गई है लेकिन सोशल मीडिया व मीडिया की खबरों के आधार पर खुफिया एजेंसी और एडमिनिस्ट्रेशन नज़र रख रही है