पटना (सैफुर रहमान/इंसाफ़ टाइम्स) इज़राइल के आतंकी सह्यूनी संगठन लहावा के अध्यक्ष बेंट्जी गोपस्टीन ने 28 मई को फ्लैग मार्च के साथ ही मस्जिद अल-अकसा के गुंबद को शहीद करने का ऐलान किया हैबेंट्री गोपस्टिन ने सोशल मीडिया पर एक मीम शेयर किया है जिसमें अक्सा के गुबंद को बुलडोजर के गिर्द घिरा दिखाया गया है और लिखा गया है कि “हम पत्थर के गुंबद को तोड़ने आरहे हैं” साथ ही गुंबद को शहीद करने के साथ ही हैकले सुलैमनी की स्थापना का भी ऐलान किया गया है जिस के लिए लोगों को मोबलाइज करने का काम भी जारी हैफलस्तीन कि सरकार ने इस ऐलान व तैयारी की शख्त लफ़्ज़ों में निंदा की है और इसका ज़िम्मा दार इस्राइली सरकार को ठहराया है