20 जून को होने जा रहे बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए जदयू ने बनाया वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महसचिव आफाक अहमद खान और राष्ट्रीय सचिव रविन्द्र सिंह को उम्मीदवार

Spread the love

पटना (सैफुर रहमान/इंसाफ टाइम्स) 20 जून को बिहार विधान परिषद का चुनाव होना है जिस के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने अपने 03 नामन का ऐलान पहले ही कर दिया था तो वहीं भाजपा और जदयू ने 02-02 उम्मीदवार उतारने का फ़ैसला किया था मगर जदयू के नामों को लेकर सस्पेंस था जिसे आज प्रदेश अध्यक्ष ने नामों के घोसना के ज़रिए ख़त्म कर दिया और ये देखने को मिला कि राज्य सभा कि तरह ही जदयू ने विधान परिषद में भी पुराने व समर्पित नेताओ को जगह दिया है जिसमें एक बड़ा नाम पार्टी के राष्टीय महा सचिव अफाक अहमद खान का है जिन्होंने ने पूरी ज़िन्दगी पार्टी के लिऐ लगा दिया है और माना जाता है कि विधानसभा चुनाव 2022 में उन्हीं की मेहनत से मणिपूर में जदयू 05 विधायक जिताने में कमियाब रही है, अफाक अहमद खान का नाम कई बार राज्य सभा के लिए भी आ चुका और इसकी मांगे बहुत से कार्यकर्ता कि तरफ़ से होता रहा है मगर इस बार भी वो राज्य सभा नहीं जा सके जिसके बाद पार्टी ने उन्हें विधान परिषद उम्मीदवार बना कर सम्मान देने की कोशि किया है – वहीं जदयू ने विधान परिषद के लिऐ दूसरा उम्मीदवार भी पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता माने जाने वाले पार्टी के राष्टीय सचिव रविन्द्र सिंह को बनाया है- मालूम हो कि विधान परिषद के लिए विधायकों को वोट का हक होगा जिसमें एक उम्मीदवार की जीत के लिए उन्हें 31 विधायक का वोट चाहिए होगा

Leave a Comment