नए संसद का नाम बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर रखने कि मांग तेज़, केसीआर, मांझी और ओवैसी का आया बयान

Spread the love

पटना (अनम जहां/इंसाफ़ टाइम्स) राज पथ का नाम बदल कर कर्तव्य पथ करने के बाद अब नए संसद “सेंट्रल विस्टा” का नाम बदलने को लेकर बहस तेज हो गई है और इस को लेकर बिहार के पूर्व मुखमंत्री व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने सेंट्रल विस्टा को गुलामी का प्रतिक बताते हुए नए संसद का नाम डॉ. भीम राव अम्बेडकर परिसर रखने की माँग किया है। तो इस माँग को तेलंगाना के मुखमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी आगे बढ़ाते हुए इस मामले में यही मांग कर दी है, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि संसद भवन की नई इमारत का नाम बाबासहेब अंबेडकर के नाम पर रखा जाए। संसद संविधान पर चलती है इसलिए उस भवन का नाम बाबासहेब अंबेडकर के नाम पर रखना जाना चाहिए

Leave a Comment