पटना (अनम जहां/इंसाफ़ टाइम्स) बिहार में नीतीश कुमार और महागठबंधन ताक़त दिखाने के लिए पूर्णिया में बड़ा प्रोग्राम करने जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की हम भी पूर्णिया में ही जवाब देगें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को। वहां महागठबंधन के सभी दलों का जुटान होगा। ऐसे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अक्टूबर में नागालैंड का दौरा करना है। 11 अक्टूबर को नागालैंड में प्रोग्राम आयोजीत किया गया है जिसमें नीतीश कुमार को भाग लेना है, उसकी भी तैयारी चल रही है! नागालैंड मे सभी विपक्षी दलों को एकजुट नीतीश करेंगे लेकिन इसके साथ हि जदयू की तरफ से पूरी तैयारी है की अक्टूबर में ही सीमंचल में रैली कर अमित शाह को जवाब दिया जाए । बिहार में जो-जो काम हुआ है, उसको दिखाएंगे और उसे बताएंगे भी। पूर्णिया को इसीलिए चुना गया है की इससे पहले अमित शाह ने पूर्णिया में प्रोग्राम करके अपनी ताक़त दिखाने की कोशिश किया था जिसकी तैयारी बड़े पैमाने पर भारतीय जनता पार्टी ने किया था। उसी का जवाब देने के लिए पूर्णिया में महागठबंधन भी अपनी ताक़त दिखाने जा रहा हैजदयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा की सीमांचल में हम लोग अमित शाह को जवाब देंगे और उसकी तैयारी हो रही है. पूर्णिया में बीजेपी से महागठबंधन की कहीं बड़ी रैली होगी. अमित शाह ने पूर्णिया एयरपोर्ट और सड़क को लेकर जो झूठ बोला है उसका भी जवाब दिया जाएगा।