पटना (सैफुर रहमान/इंसाफ टाइम्स) प्रशांत किशोर ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला कर दिया है. उन्होंने अपने अभियान के तहत एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए कहा कि “वह राज्यसभा में भाजपा का बिल पास कराते हैं और बिहार में सीट के लिए साथ छोड़ते हैं उनको (नीतीश) आपने 2015 में जिताया और उन्होंने 2017 में धोखा दिया अब भी अगर जितायेंगे तो वह धोखा देंगे. साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि वह (नीतीश) अभी भी भाजपा के संपर्क में हैं और आश्चर्य नहीं के कभी भी दुबारा उनके साथ जा सकते हैं प्रशांत किशोर ने मौके पर ये भी कहा कि उनको हमसे बेहतर आप नहीं जानते हैं. भाजपा, राजद और जद(यू) का आया बयान प्रशांत किशोर के उस बयान पर बहस तेज हो गई है, जिस पर राष्ट्रीय जनता दल ने कहा के प्रशांत किशोर का राजनीति में कोई महत्व नहीं है, जबकि जद(यू) ने कहा कि कोई हमारे साथ रहा हो इसका ये मतलब नहीं है कि वह नेता हो गया तो वहीं भाजपा ने साफ किया कि नीतीश के लिए भाजपा का दरवाजा अब हमेशा के लिए बंद हो चुका है लेकिन भाजपा प्रशांत के बहाने नीतीश को पलटू राम कहने से भी नहीं चुकी है.