पटना (अनम जहां/इंसाफ़ टाइम्स) एमसीडी चुनाव के नतीजे अब पूरी तरह साफ हो चुके हैं. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 वार्ड जीतकर 250 सदस्यीय नगर निकाय में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया. वहीं दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 वर्षों से काबिज भारतीय जनता पार्टी ने 104 वार्डों पर जीत दर्ज की.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की इस जीत पर दिल्लीवासियों को बधाई दी।एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर पार्टी नेता सोमनाथ भारती ने कहा, ‘यह जीत दिल्ली की जनता की है, जिसने सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक ऐसा मॉडल देखा, जिसके तहत उन्होंने जो कहा वो किया. लोगों ने पिछले 15 वर्षों में भाजपा के कुशासन को देखा और इसलिए अब उन्होंने आप को यह अवसर दिया है.’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को धीरे-धीरे लगेगा झटका, आज दिल्ली एमसीडी चुनाव देखकर झटका लगा।दिल्ली के मुस्लिम वोटर्स का अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से मोहभंग हो गया है और वे वापस से कांग्रेस का रुख कर रहे हैं? दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे तो ऐसा ही संकेत दे रहे हैं. इस चुनाव नतीजों को देखकर प्रतीत होता है कि मुसलमानों ने AAP को जता दिया है कि पार्टी उन्हें अपने पाले में मानकर नहीं चल सकती.
दरअसल दिल्ली विधानसभा के पिछले दो चुनावों में मुसलमानों ने खुलकर आम आदमी पार्टी को वोट दिया था. हालांकि इस बीच बीते कुछ समय से AAP की राजनीति में एक बड़ा बदलाव आया है और उस पर सॉफ्ट हिंदुत्व की राजनीति भी करने का आरोप लगता रहा है. एमसीडी का यह चुनाव दिल्ली दंगों के बाद हुआ पहला चुनाव था. ऐसे में इसे AAP के लिए लिटमस टेस्ट की भी तरह देखा जा रहा था।इस बार दिल्ली नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस को 9 सीटों पर जीत मिली है.
हालांकि इस संख्या से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि इनमें से सात वार्ड मुस्लिम बहुल इलाकों के हैं और सातों पर मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव जीते हैं. इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि ओखला से विधायक अमानतउल्ला खान आम आदमी पार्टी के मुस्लिम चेहरा हैं, लेकिन उनकी विधानसभा सीट की चार सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब हो गए हैं. ये इलाका सीएए विरोधी आंदोलन (CAA Protest) के दौरान काफी चर्चा में रहा था. इसके अलावा तीन पार्षद सीमापुरी और इसके आसपास के इलाकों से जीते हैं, जो दिल्ली दंगों में प्रभावित रहा था।एमसीडी चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, ‘देखिये हमारे लिए एक बात अच्छी है कि हमारा परम्परगत वोटर जो है, वो वापस लौट रहा है, लेकिन हमें और भी काम करने की जरूरत है।