लालू प्रसाद यादव सीबीआई पूछताछ मामले में नेताओं की आपस में तकरार

Spread the love

पटना ( महताब आलम/ इंसाफ़ टाइम्स) दिल्ली में लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के आवास पर लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई की पूछताछ पर बिहार में राजनीति काफी तेज हो गयी है. मामले में विपक्ष एक जुट होकर भाजपा पर हमलावर हो गयी है.

वहीं भाजपा की तरफ से भी रविशंकर प्रसाद नें राजद समेत पूरे विपक्ष से तीखा सवाल पूछ दिया है. उन्होंने कहा के क्या भ्रस्टाचार के आरोपियों पर किसी तरह की कारवाई नहीं होनी चाहिए. क्या इसकी जांच नहीं होनी चाहिए . लालु जी को चार मामले में सजा हुई है की नहीं. उस वक़्त भी कहा गया था के अटल जी और बीजेपी वाले बेबुनियादी काम कर रहे हैं.
इसका जवाब वो देंगे क्या?

इस मामले में लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य और बेटा तेजस्वी यादव नें भाजपा पर हमला बोला है.

तेजस्वी यादव नें कहा है की अगर लालू जी बीजेपी से हाथ मिला लेते तो

वो आज हिंदुस्तान के राजा हरिशचंद्र होते। तथाकथित चारा घोटाला दो मिनट में भाईचारा घोटाला हो जाता अगर लालू जी का DNA बदल जाता

वहीं रोहिणी आचार्य नें कहा के जनता सब देख रही है और समझ रही है कैसे भाजपा के लीडर डीलर बन कर देश की सरकारी संपत्तयों को कौड़ियों के भाव में अपने पूंजीपतियों के हाथों नीलाम कर रही है और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य अंधकारमय कर रही है इसका खामियाज़ा इन्हे 2024 के लोकसभा चुनाव करारी पराजय के रूप में इन्हें देखने को मिलेगा।

ये घोटाला उस समय का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे दावा है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनसे जमीन ली थी. लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री थे.

ये पहला घोटाला नहीं है जिसमें लालू परिवार फंसा है. लालू यादव चारा घोटाला से जुड़े पांच मामलों में दोषी करार दिए जा चुके हैं. कुल मिलाकर पांचों मामलों में लालू यादव को 32.5 साल कैद की सजा मिली है और उन पर 1.55 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

Leave a Comment