पटना (महताब आलम/इंसाफ टाइम्स)
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी को आज उपराज्यपाल वीके सक्सेना गुरुवार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में मंत्री पद की शपथ दिलाई.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी इस शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया.
आतिशी को शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, पावर और पर्यटन मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी गई है जबकि सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल और उद्योग मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद अरविंद केजरीवाल मंत्रिमंडल में दो पद रिक्त थे.
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं और फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.
मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़ी कथित अनियमितताओं के सिलसिले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था जबकि सत्येंद्र जैन पिछले साल 30 मई से ही मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद हैं.
इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सिसोदिया और जैन का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया था.
सिसोदिया की गिरफ़्तारी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एजेंसियां सिसोदिया को हर हाल में अंदर रखना चाहती है.
उन्होंने ट्वीट किया, ”मनीष को पहले सीबीआई ने गिरफ़्तार किया. सीबीआई को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला. कल बेल पर सुनवाई है. कल मनीष छूट जाते तो आज ईडी ने गिरफ़्तार कर लिया. इनका एक ही मक़सद है- मनीष को हर हालत में अंदर रखना, रोज़ नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर. जनता देख रही है. जनता जवाब देगी.”