पटना (खदीजा खातून/इंसाफ टाइम्स)
देश के प्रसिद्ध छात्र संगठन फ्रेटरनिटी मूवमेंट ने 2023 से 2025 तक की कार्यकाल के लिए अपनी नई राष्ट्रीय कमेटी की घोषणा की है।
राजस्थान से सम्बंध रखने वाले संगठन के पूर्व महासचिव आसिम खान को राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है, जब कि जेएनयू की चर्चित छात्र नेता आफरीन फातिमा और मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद छात्र यूनियन के पूर्व अध्यक्ष उमर फारूक कादरी को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी के लिए निर्वाचित किया गया है। और नुजैम पीके को भी उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
उनके अलावा महासचिव के लिए लबीब बशीर, फिरदौस बरभिया और नाजीदा रैहान को चुना गया है, और उसके साथ ही सचिव के लिए सांड्रा एम जे, नासिर शैख, आयशा रेन्ना, अखिलेश कुमार और मोहम्मद अल्फौज आज़मी का चुनना प्रक्रिया में आया है।