पटना (वासिक कमर/इन्साफ टाइम्स) यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ( यू जी सी) के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने सोमवार को सी यु ई टी – पी जी इम्तहान 2023 के लिए राजिस्टेशन की विवरण का ऐलान किया
कुमार ने टि्वटर पर ऐलान किया की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एन टी ऐ) कामन यूनिवर्सिटी दाखिला टेस्ट ( सी यो ई टी – पी जी) का आयोजन करेगी, केंद्र और अन्य भागीदारी करने वाली यूनिवर्सिटीयों संस्थानों संगठनों या स्वतंत्र कॉलेज में पोस्ट ग्रेजवेट प्रोग्रामों में प्रेवश के लिए ये इम्तहान होगा
यु जी सी चेयरमैन कुमार के मुताबिक सी यु ई टी – पी जी इम्तहान के लिए रजिस्टेशेन आज रात से शुरू हो जाएगा रजिस्टेशेन की आखरी तारीख 19 अप्रेल 2023 शाम 5 बजे तक है, सी यु ई टी – पी जी के लिए दर्खास्त देने वाले उम्मीदवार के पास दर्खास्त की फीस अदा करने के लिए 19 अप्रैल 2023 को रात 11:50 बजे तक का समय होगा
उससे पहले कुमार ने घोषणा किया था के सी यु ई टी – पी जी का इम्ताहान 1 जून से 10 जून 2023 तक आयोजित किया जाएगा उस के परिणाम जुलाई में जारी होने की आशा है उस शेड्यूल के साथ यु जी सी अध्यक्ष आशा कर रहे हैं के यूनिवर्सिटियां एक अगस्त तक अपना शिक्षात्मक कैलेंडर शुरू कर सकेंगी जियादाह जानकारी के लिए cuet.nta.nic.in संदर्भ कर सकते हैं