बिहार में खूब गरजे अमित शाह, कहा “बिहार में भाजपा की सरकार बनी तो दंगाई को उल्टा लटका देंगे”

Spread the love

पटना (शमशाद आलम/इंसाफ़ टाइम्स) केंद्रीय गृह मंत्री अमीत शाह दो दिवसीय बिहार के दौरे पर थे। गृह मंत्री अमीत शाह को पहले सासाराम में जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन रामनवमी के दौरान दो गुटों के बीच हुई झड़प के कारण वह सासाराम नहीं जा सके, जिस जगह पर सभा होना था. वहा धारा 144 लागू कर दिया गया था। नवादा की एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा इससे पहले सासाराम जाना था महान सम्राट अशोक की जन्म जयंती के निर्मित एक बहुत बड़ा सम्मेलन रखा था, मगर दुर्भाग्यपूर्ण इस्तिथि हुई सासाराम में लोग मरे जा रहे है गोलियां चल रही है टीयर गैस छूट रहे है मैं वहा नहीं जा पाया। मैं यही से सासाराम की जनता से क्षमा मांगता हू बिहार में मैं ईश्वर से कामना करता हूं जल्दी से शांति की स्थापना हो।

वो नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पर भी खूब गरजे, कहा “जिस राज्य में जंगल राज्य के प्रणेता और लालू प्रसाद यादव की पार्टी उपस्थित हो, वो सरकार राज्य में शांति नही ला सकती है नीतीश बाबू आपको को सत्ता की भूख और लालच ने लालू प्रसाद यादव की गोद में बैठने को मजबूर कर दिया ।लेकिन हमारी कोई मजबूरी नही है हम जन जन को जायेंगे और जनता को जागरूक करेंगे और ये गठबंधन की सरकार को उखाड़ कर फेक देंगे”

आगे कहा कि एक वक्ति को प्रधानमंत्री बनाना है और लालू जी के बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है इसी बीच बिहार की जनता को पीस रहे है l, मैं आज लालू जी को कहने को आया हू। नीतीश जी को आप जानते हो प्रधानमंत्री वह बनने से रहे प्रधानमंत्री की जगह खाली नही है देश की जनता ने तय किया है तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनने जा रहे है मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो नीतीश जी कभी भी आपके बेटे को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे।

बिहार की सरकार बुरी नियत और बुरी नीति की सरकार है अराजकता का ए और भ्रष्टाचार का बि और दमन का डी यह पूरी सरकार को उखाड़ कर फेक देना है इनके आधे एमपी भाजपा का दरवाजा खटखटा रहे है, मैं बिहार की जनता को अस्पष्ट कह देना चाहता हूं अगर हमारी सरकार बनी तो दंगाइयों को उल्टा लटका देंगे, लालन सिंह और इन लोगों के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा हमेशा के लिए बंद हो चुके है

जातिवाद का जहर घोलने वाले नीतीश बाबू और जंगल राज के प्रणेता लालू प्रसाद इन दोनो के साथ भारतीय जनता पार्टी अब राजनीतिक सफर कभी नही कर सकती है

लालू जी के बेटे ने नीतीश जी को पलटू चाचा कहा , धोखेबाज कहा, लालची कहा, अहंकारी कहा और गिरगिट तक कह डाला मगर नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बनने के मोह में इनके साथ चले गए
किसान को कहा भ्रष्टाचार के कारण नवादा में खाद नहीं मिलता है बाजार में काला बाजारी होती है मोदी ही बिहार में काला बाजारी और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएंगे
नवादा के विकाश के लिए जो काम हुआ है और जो होने वाला है सभी को मंच से जनता को साझा किए है नवादा से दिल्ली ट्रेन भी चालू कर दी गई है, 33 किलोमीटर लम्बा रेल खंड बनने का काम भी इस सर्वे के बाद चालू होगा। बिहार शरीफ से नवादा के लिए फोरलाइन बन चुका है

नीतीश कुमार से विकाश के कई सवाल किए है गृह मंत्री अमीत शाह ने नीतीश कुमार से पूछा आप अपने जीवन में कई पार्टी बदले है कई लोगों को धोका दिया है मगर एक बार जिस यूपीए में आप गए हो लालू प्रसाद यादव जी के साथ आप गए हो उसने बिहार को क्या दिया बताइए पूरे 2009-2014 में सिर्फ 50 हजार करोड़ रुपिया केंद्र ने बिहार को दिया था 2014-2019 में मोदी जी ने 50करोड़ से बढ़ा कर एक लाख नौ हजार करोड़ रुपिया बिहार को दिया है

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बिहार में आठ करोड़ सत्तर लाख लाभुको को दो साल से मुफ्त में अनाज दिया जा रहा है बिहार में 85लाख किसानों को हर साल 6हजार रुपिया देने का काम हो रहा है

Leave a Comment