पटना (प्रेस रिलीज़/इंसाफ़ टाइम्स) दिनाँक 29-04-2023 को “Bihar Legal Network” द्वारा बेली रोड, पिलर नंबर – 22 AVR होटल, पटना, बिहार में एक प्रोग्राम रखा गया जिसका उद्देश्य था दलित और महादलित के सामाजिक उत्पीड़न के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने में सरकार और प्रशासन की लापरवाही को डेटा सहित उजागर करना और भविष्य में इसके लिए मजबूती से कानूनी कार्रवाई करवाने के लिए लोगों को जागरूक करना था.
जिसमें “ऑल इंडिया एकता एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी” के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद वसीम साहब को आए निमन्त्रण पर संगठन के महासचिव मोहम्मद नासरुद्दीन के नेतृत्व में डॉ. श्मश प्रवेज जी , प्रमुख राम जी और रामानन्द सहनी जी ने इस मीटिंग में भाग लिया जिसमें प्रदेश महासचिव ने अपने संगठन का प्रतिनिधित्व करते हुए समाज में हो रहे अन्याय पर चर्चा कर उसके हल करने पर जोर दिया. प्रदेश महासचिव मोहम्मद नासरुद्दीन ने मुजफ्फरपुर जिला के सहिलाबल्ली गाँव की एक घटना का जिक्र किया जिसमें एससी समाज के एक व्यक्ती की पुलिस हिरासत में मृत्यु होगई और उनके घर वाले इस मामले में कानूनी मदद लेने के बजाए रफा-दफा करना बेहतर समझा, प्रदेश महासचिव की बातों को प्रोग्राम में आए पटना हाई कोर्ट के अधिवक्तागण आदिल अब्बास, नंद सागर, अबरार अहमद, विशाल कुमार और अशफ़र इमाम ने बहोत ही संजीदगी से लेते हुए इसपर विस्तार से चर्चा किया कि किस तरह हम इस तरह के मामले को बिना पीड़ित परिवार के सहयोग के कोर्ट में उठा सकते हैं या मामले पर पीड़ित परिवार को किस तरह डर और खौफ से निकालने के लिए motivate कर सकते हैं. “बिहार लीगल नेटवर्क” और “ऑल इंडिया एकता एजुकेशन एंड सोशल वेल्फेयर सोसाइटी” के पदाधिकारियों के बीच एक साथ मिलकर भविष्य में जनजागरण और जनकल्याण को बड़े पैमाने पर करने पर भी बात हुई.