पटना (इंसाफ टाइम्स डेस्क) मुसलमानों और अन्य उत्पीड़ित समूहों की समस्याओं और सरकारी अत्याचारों पर लगातार जांच के आधार पर स्टोरीज करने वाले जाने-माने युवा पत्रकार मीर फैसल का एक्स अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है, जो कि केंद्र सरकार के अनुरोध पर किया गया है। मीर फैसल ने मकतूब मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं कुछ दिनों से एक्स पर सक्रिय नहीं था और जब मैं पिछले दिन कुछ लिखने के लिए एक्स पर गया तो मालुम हुआ कि मेरे एक्स एकाउंट के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। मीर ने इस कारवाई को देश में प्रेस की आजादी को दबाने का एक हिस्सा बताया है मालूम हो कि मीर फैसल मकतूब मीडिया समेत देश के अन्य वैकल्पिक मीडिया संगठनों और अलजज़ीरा व टीआरटी जैसे अंतराष्ट्रीय संगठनों के लिए नियमित रूप से काम करते हैं। जिस दिन मीर फैसल को अपने एक्स अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई का मालूम हुआ उसी दिन उन्हें मानवाधिकार और धार्मिक स्वतंत्रता की पत्रकारिता के लिए एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिला है जिसे राम नौमी के अवसर पर बिहार के बिहार शरीफ में हुए मुस्लिम विरोधी हमले में जलाई गई 110 साल पुरानी एक लाइब्रेरी की उनके द्वारा ली गई तस्वीर को ले कर मिला है