पटना (इंसाफ टाइम्स डेस्क) एक्स ने भारत सरकार के अनुरोध पर इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल और हिंदू फॉर ह्यूमन राइट्स” के अकाउंट बंद कर दिए हैं।
ये दोनों संगठन अमेरिका में संयुक्त राज्य में मानवाधिकारों के लिए काम करने वाले प्रसिद्ध संगठनों में से हैं और हिंदुस्तान के मुसलमानों, दलितों, ईसाइयों और अन्य लोगों के साथ होने वाले हिंदुत्ववादी और सरकार के अत्याचारों को लेकर अमेरिका में सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर पर कानूनी विरोध और वकालत के मोर्चों पर सक्रिय रहता है और हिंदुत्वा नैरेटिव को काउंटर करती रहती है
मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही इन दोनों संगठनों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए अमेरिका में राऊंड टेबल चर्चा का आयोजन भी किया था
दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने इसे अमेरिकी और भारतीय लोकतंत्र पर हमला बताते हुए कहा कि हम चुप होने वाले नही हैं