बैंड-बाजे के साथ धूम-धाम से बेटी को ससुराल से वापस ले आया, हर तरफ़ हो रही है तारीफ़।

Spread the love

पटना(इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) भारतीय समाज में बेटी की शादी में उनका कन्यादान कर दिया जाता है, और उसे सीखा दिया जाता है कि ससुराल में जो भी हालात हो उसे झेलना और निभाना है। फिर बेटी ससुराल में जितना अत्याचार झेले कोई उसके साथ खड़ा नहीं होता। लेकिन झारखण्ड में एक अनोखी कहानी सामने आई है. जहां ससुराल के उत्पीड़न से परेशान एक बेटी को बाप बैंड-बाजे के साथ अपने पास वापस ले आया।

ख़बर है की रांची के रहने वाले प्रेम गुप्ता ने अपनी बेटी साक्षी गुप्ता की शादी धूम धाम से किया था। लेकिन बेटी को शादी के बाद से ही ससुराल में उत्पीड़न का सामना होने लगा और जब ये ज़्यादा हुआ तो घर वालों ने उसे वापस बुलाने का फ़ैसला कर लिया और जैसे बेटी को भेजा था. ठीक वैसे ही धूमधाम से गाजे बाजे के साथ वापस ले आए। जिसकी हर कोई तारीफ़ कर रहा है।

इस पर साक्षी ने कहा की “मैने अपना रिश्ता बचाने को बहुत कोशिश किया लेकिन नहीं हो सका” आगे उसने कहा की “मैं भाग्य वाली हूं जो मुझे ऐसे माता पिता मिले और ऐसे घर वाले मिले”, साक्षी ने रिश्ता खत्म करने के लिए कोर्ट में पिटीशन दिया हुआ है।

Leave a Comment