स्वर्गीय पत्रकार आदिल तन्हा के निधन पर शोक सभा का आयोजन,पत्रकारों ने दी अश्रुपूर्ण भावभीनी श्रद्धांजलि
बाराबंकी:(अबू शहमा अंसारी/इंसाफ़ टाइम्स)लखनऊ रोड स्थित मयूर विहार कॉलोनी स्थित मस्जिद के पीछे हाल में आयोजित शोक सभा में पत्रकार प्रेस महासंघ जिला अध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक अवधनामा के ब्यूरो चीफ स्वर्गीय आदिल तन्हा के निधन पर जनपद के तमाम पत्रकारों ने शोक सभा का आयोजन किया स्वर्गीय पत्रकार आदिल तन्हा के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए तमाम पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रख दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति एवं निधन से दुखी परिवार को इस असहनीय घटना सहने की क्षमता देने के लिए 2 मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की।
बताते चलें दिवंगत पत्रकार आदिल तन्हा के निधन पर महासंघ के जिला महामंत्री सर्वजीत वर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार रेहान अलवी के नेतृत्व में शोकसभा का आयोजन हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पत्रकार महासंघ के प्रदेश मध्य अध्यक्ष संजय वर्मा पंकज ने इस पत्रकार समाज के लिए एक अपूर्ण क्षती बताया। वही वरिष्ठ पत्रकार रेहान अल्वी ने कहा कि हमारे बीच से एक नेक दिल स्पष्ट भाषी होनहार पत्रकार जो रुखसत हो गए हैं उसकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन उनको याद करके हम ऐसे काम जरुर करें जिससे कम से कम हमारे साथी स्वर्गीय आदिल तन्हा की आत्मा को शांति प्राप्त हो वही पत्रकार प्रेस महासंघ के जिला महामंत्री एवं स्वतंत्र चेतना हिंदी दैनिक अखबार के ब्यूरो चीफ सर्वजीत वर्मा ने कहां निष्पक्ष कलम के धनी पत्रकार आदिल तन्हा आज हमारे बीच नहीं है l
जो हम लोगों के लिए क्षति है जिसकी भरपाई पत्रकार जगत नहीं कर सकता ऐसे पत्रकार नमन तथा श्रद्धा के पात्र हैं। पत्रकार सगीर अमानुल्लाह ने बोलते हुए कहा कि हम लोग अपने साथी पत्रकार आदिल तन्हा की याद में एक मुशायरा सम्मेलन का आयोजन करने की सोच रहे हैं जिससे कम से कम उनकी यादों को ताजा रखा जा सके।उनके प्रस्ताव पर सभी पत्रकारों ने सहमति जताई। राष्ट्रीय सत्य स्वरूप के संपादक जावेद शाकिब ने कहां की जैसा व्यक्तित्व दिवंगत पत्रकार आदिल तन्हा का था।
वैसा नेक नियत सहृदय व्यक्तित्व दुनिया में मिलना मुश्किल है ऐसी शख्सियत को बुलाया नहीं जाता वह हमारी यादों में सदैव जीवित रहेंगे। वही पत्रकार अरशद जमाल ने बताया कि संगठन के तौर पर जो जज्बा दिवंगत साथी के स्वभाव में मौजूद था।उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। वह आज भी और हमेशा हम सबके दिलों में जीवित रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से सर्वजीत वर्मा,जितेंद्र कुमार,डॉ रेहान अल्वी,सद्दाम राइन,रामदुलारी पटेल,जावेद शाकिब,सगीर अमानुल्लाह ब्यूरो,शमीम अंसारी ब्यूरो ईएमएस न्यूज़,सुहेल अंसारी,शानू चौधरी,अदनान,रवींद्र,सैयद अरशद जमाल अपराध संवाददाता,मोहम्मद अहमद ब्यूरो सुपर फास्ट टाइम,सुधीर सोनी,सुहेल अहमद,ऋषभ सैनी,नसीम,उस्मान चौधरी,मोहम्मद मक्की,अभिषेक श्रीवास्तव,मनोज शर्मा,शरद श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।