पटना (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी विचारधारा और राजनितिक पारी को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने बिज़नेस टुडे से बात करते हए कहा है की “कांग्रेस इस बार मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने जा रही है. उन लोगों ने अपने रास्ते चुन लिए हैं. लोकसभा चुनाव के बाद क्या होगा, ये हमें नहीं पता. लेकिन मैं वैचारिक रूप से किसी अन्य पार्टी की तुलना में कांग्रेस की विचारधारा के करीब हूं. मैं बस इतना ही कह सकता हूं”
उनसे पत्रकार ने पूछा कि क्या उन्होंने कांग्रेस में जाने को लेकर अपने पत्ते खोलकर रखे हुए है? इस पर प्रशांत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को फैसला लेना है. मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता.
मालूम हो की प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार भर में जनसूराज अभियान के नाम से पैदल यात्रा कर रहे हैं और गांव गांव तक अपना संगठन बना रहे हैं,ऐसे में उनके इस बयान को लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में एक नई राजनीती के इशारे की तरह देखा जा रहा है और इस बयान से 2025 विधानसभा में राजनीतिक गठबंधनों के नए सौरूप को लेकर बहस शुरू होगई है