युवक द्वारा गाड़ी देखकर चलाओ कहने पर पहले टक्कर मारी उसके बाद लाठी डंडे से की पिटाई।
(खदीजा खातून/इंसाफ टाइम्स पटना) राजस्थान के भिवाड़ी में 24 साल के एक मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पीड़ित की पहचान अफसर अली के रूप में हुई है। अफसर अली उसका दोस्त तहिबुल लंच के लिए फैक्ट्री से घर जा रहे थे, उसी वक्त एक भारी वाहन उनके सामने आ गया, वे पीछे हटे तो एक कार से मामूली टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि कार चालक को अफसर अली ने इतना ही कहा कि देखकर चलाओ, मार देते अभी तो। इस पर कार चालक ने उसे टक्कर मारी। कार से तीन लड़के निकले और कार से दो डंडे निकालकर अफसर को बुरी तरह से मारना शुरू कर दिया। अफसर को मारने के दौरान उसका दोस्त वहां से जान बचाकर भागा। अफसर अली जब बेहोश हो गया तो उसे वहीं छोड़कर तीनों कार सवार चले गए। बाद में अफसर अली का दोस्त वहां आया और अफसर को कार ऑटो में डालकर अस्पताल ले गया। जहां उसकी मौत हो गई।