दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) कर्नाटक में कोरोना महामारी के दौरान पीपीई किट सहित अन्य उपकरणों में लूट मार की जांच कर रही “माइकल डी कुन्हा जांच आयोग” ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस यदियुरप्पा और पूर्व मंत्री बी,श्रीरामुल के खिलाफ़ मुकद्दमा चलाने की शिफारिश किया है
इस बात की सूचना स्वास्थ मंत्री दिनेश गुंडु राव ने मीडिया को दिया और कहा कि “स्पष्ट है कि कोविड-19 के दौरान उपकरणों एवं दवाओं की खरीद में ‘लूट-खसोट’ हुई थी,तत्कालीन सरकार ने नियमों का उल्लंघन किया,सत्ता में आने के बाद हमने जांच कराने और रिपोर्ट सौंपने के लिए पूर्व जज की अध्यक्षता में जांच आयोग गठित किया, आयोग ने प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी है, दूसरी रिपोर्ट छह-सात महीने में सौंपी जा सकती है”
राव ने कहा कि “कैबिनेट उप-समिति ने रिपोर्ट पर चर्चा की है,तत्कालीन मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामुलु का सीधे तौर पर नाम लिया गया है, पीपीई किट की खरीद में लगभग 14 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ,इसे नियमों का उल्लंघन कर अधिक कीमत पर खरीदा गया, देश में इनकी उपलब्धता के बावजूद इन्हें चीन-हांगकांग से खरीदा गया था”