बिहार:हस्पताल से फंटूस की आंख हो गई गायब,डॉक्टर ने कहा “चूहा खा गई उसकी आंख”

Spread the love

दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) बिहार की राजधानी पटना के बड़े हस्पताल एनएमसीएच में एडमिट एक व्यक्ति की आंख निकाल लिए जाने का मामला सामने आया है

नालंदा के चिकसौरा थाना स्तिथ हुरारी गांव निवासी फंटूस(25) को बदमाशों ने गोली मार दिया था जिसके बाद उन्हें पटना ला कर एनएमसीएच में दाखिल कराया गया था,हस्पताल में ही फंटूस की मौत हो गई

परिजनों ने बताया कि वो उनके शव के पास गए तो उनकी एक आंख गायब थी और एक ब्लेड बेड पर रखा था

परिजनों ने इस को लेकर भारी हंगामा भी किया है,जबकि डॉक्टर्स ने कहा कि चूहा आंख को खा गई है

घटनास्थल पर पुलिस के बड़े पदाधिकारी,अस्पताल प्रबंधक समेत कई जांच अधिकारी पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं, अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि “मृतक मरीज की आंख कैसे गायब हुई इसकी जांच चार सदस्य टीम कर रही है,उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा कि मृतक की आंखें निकाली गयी है कि क्या हुआ है?

एनएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने मामले पर कहा कि “इलाज के क्रम में 36 घंटे बाद उसकी मौत हो गयी थी, उसकी बायीं आंख मिसिंग है, ऐसा क्यों हो हुआ है इसकी जांच की जाएगी, पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि क्या मामला है, पुलिस और कॉलेज प्रशासन भी इसपर जांच कर रही है,जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी”

Leave a Comment