दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) गुजरात के ओखा से 33 वर्षीय दीपेश गोहिल को पाकिस्तानी जासूस की मदद करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है
गुजरात एटीएस ने दीपेश को गिरफ्तार किया है,आरोप है कि वो पाकिस्तान आर्मी की एक महिला अधिकारी को भारतीय कोस्ट गार्ड की बोट की जानकारी दे रहा था, दीपेश पिछले तीन साल से ओखा पोर्ट पर डिफेंस बोट्स पर वेल्डिंग,इलेक्ट्रिकल और फर्नीचर का काम कर रहा था, इसी दौरान पाकिस्तान आर्मी की अधिकारी साहिमा ने उसे फेसबुक के जरिए संपर्क किया और दोनों दोस्ती के बाद व्हाट्सएप पर बातें करने लगे और दीपेश उन के लिए काम करने लगा
दीपेश को इसके बदले हर दिन 200 रुपये मिलते थे,अब तक दीपेश को 42,000 रुपये मिल चुके हैं, जो उसने अपने दोस्त के अकाउंट में मंगवाए और कैश में लिए
एटीएस ने उसके खिलाफ़ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की है