उज्जैन,मध्यप्रदेश:16 साल की नाबालिग लड़की का चलती गाड़ी में दोस्त ने किया बलात्कार,05 महीने से हो रही थी फोन पर बात

Spread the love

दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक 16 साल की ना बालिग लड़की के साथ उसके दोस्तों के ज़रिए बलात्कार का मामला सामने आया है

उज्जैन के आगर रोड की निवासी लड़की को उसके दोस्त ने बहला फुसलाकर घुमाने के बहाने गाड़ी में बैठाया और मंगलनाथ रोड की तरफ़ ले गए,रास्ते में उसके दोस्त के दो दोस्त भी गाड़ी में बैठ गए और आगे चल कर लड़की के दोस्त ने चलती गाड़ी में रेप किया और आरडी गार्दी मेडिकल कॉलेज के पास छोड़ दिया

पुलिस ने बताया कि लड़की के घर वालों ने 28 नवंबर को ही उसके गायब होने का मामला दर्ज कराया था और 30 नवंबर को लड़की घर वालों के साथ आकर आप-बीती सुनाई,इस मामले में तीन आरोपियों साहिल,समीर और शाहिद के खिलाफ़ मामला दर्ज हुआ है जिसमें से साहिल गिरफ्तार हो चुका है

पुलिस के अनुसार लड़की 05 महीने पहले आरोपी के संपर्क में आई थी और तभी से दोनों की फोन पर बातें होने लगी थी

Leave a Comment