दिल्ली:जामा मस्जिद का निरक्षण कराने के लिए ASI को लिखा गया पत्र

Spread the love

दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) दिल्ली के एतिहासिक जामा मस्जिद को लेकर फिर से विवाद खड़ा किया जा रहा है,भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) को पत्र लिख कर हिन्दू महासभा एक कार्यकर्ता विष्णु गुप्ता ने जामा मस्जिद का सर्वे कराने की मांग किया है

हिन्दू महासभा कार्यकर्ता विष्णु गुप्ता ने पत्र में लिखा कि “औरंगज़ेब ने जोधपुर और उदयपुर के कृष्ण मंदिर को तोड़ दिया था, जिसके अवशेष दिल्ली की जामा मस्जिद की सीढ़िया में मौजूद हैं, इसका प्रमाण औरंगजेब नामा में औरंगज़ेब पर साक़ी मुस्तक़ ख़ान द्वारा लिखित पुस्तक ‘मसीर-ई-आलमगीरी’ में लिखा है”

मालूम हो कि पिछले चंद दिनों में अजमेर दरगाह,अजमेर की ढाई दिन का झोपड़ा मस्जिद,बदायूं की जामा मस्जिद और संभल की जामा मस्जिद को लेकर भी विवाद खड़ा किया गया है,संभाल में हिंसा भी भड़काई गई जिसमें 06 मुस्लिम जवानों की हत्या पुलिस के हाथों हो गई

Leave a Comment