संभल मामले को लेकर देश भर में एसडीपीआई का सैंकड़ों जगहों पर विरोध प्रदर्शन

Spread the love

दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) संभल में जामा मस्जिद निरक्षण की आड़ में हुई हिंसा और उसमें 06 मुस्लिम जवानों की हत्या को लेकर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया (एसडीपीआई) ने बिहार,गुजरात,झारखंड,पश्चिम बंगाल,उत्तरप्रदेश,दिल्ली,महाराष्ट्र,कर्नाटक,आंध्र प्रदेश,कर्नाटक,तमिलनाडु,मध्य प्रदेश,राजस्थान और केरल के सैंकड़ों जगहों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया है

बिहार के पूर्णिया में विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एसडीपीआई के प्रदेश महासचिव रिज़वान मजहरी ने मांग किया कि “संभल पुलिस की फायरिंग में मारे गए पीड़ितों के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए और दोषी अधिकारियों को कठोर दंड दिया जाए”
उन्हों ने आगे कहा कि “संभल शहर की दर्दनाक घटनाएं इस बात की गंभीर चेतावनी हैं कि हमारा प्यारा देश किस दिशा में जा रहा है, यूपी के संभल में मुस्लिम युवकों की हत्या अत्यंत चौंकाने वाली, निंदनीय और अनुचित है यदि पुलिस ने अपने मैनुअल का पालन किया होता तो यह हत्या नहीं होती!मजहरी ने कहा कि “1991 के पूजा स्थल अधिनियम में स्पष्ट रूप से यह प्रावधान है कि 15 अगस्त 1947 से पहले बने पूजा स्थलों पर दावे नहीं किए जा सकते,इस अधिनियम की धारा 3 पूजा स्थल को किसी अन्य धर्म या संप्रदाय में परिवर्तित करने को अपराध मानती है, धारा 4 यह घोषित करती है कि किसी भी पूजा स्थल का चरित्र 15 अगस्त 1947 को जैसा था,वैसा ही बना रहेग”

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया की इन विरोध प्रदर्शन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाओं,युवाओं और धार्मिक नेताओं की शिरकत देखने को मिली है

सभी जगहों पर हुए विरोध प्रदर्शन में न्यायालय और सरकार से ये मांग किया गया कि पूजा अस्थल अनिध्यम 1991 को पूर्ण रूप से लागू किया जाए

Leave a Comment