दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) सीतामढ़ी,बिहार के डुमरा थाना की पुलिस ने तीन लोगों को जनसुराज एमएलसी प्रत्याशी के पंफलेट,बैग और पैसों के गड्डियों के साथ पकड़ा है,ये लोग झारखंड निवासी थे और भारत सरकार लिखी गाड़ी पर सवार थे
पुलिस का दावा है कि ये लोग वोटर्स को रिझाने के लिए पैसे बांट रहे थे,तीनों पकड़े लोगों को हिरासत में रख कर उन से पूछ-ताछ किया जा रहा है
मालूम हो कि तिरहुत कमिश्नरी में स्नातक विधान परिषद का चुनाव 05 दिसंबर को होना है!चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, जिसमें जदयू से अभिषेक झा,जनसुराज पार्टी से डॉक्टर विनायक गौतम और राजद से गोपी किशन प्रत्याशी हैं