जौनपुर,उत्तरप्रदेश:अटाला मस्जिद के अटला देवी मंदिर के स्थान प होने के मुकद्दमा की योग्यता पर 09 दिसंबर होगी सुनवाई

Spread the love

दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) उत्तरप्रदेश के जौनपुर की अटाला मस्जिद के अटला देवी की मंदिर के स्थान पर होने और उसमें पूजा अर्चना की इजाज़त के मुकद्दमा को लेकर 09 दिसंबर 2024 को सुनवाई होगी,अटाला मस्जिद मामले की सुनवाई उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद हाई कोर्ट में होगी

स्वराज वाहिनी एसोसिएशन उत्तरप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा ने इसी साल जौनपुर जिला कोर्ट में मुकदमा दाखिल कर दावा किया था कि “जौनपुर की अटाला मस्जिद मंदिर को तोड़कर बनाई गई हैजिस जगह मस्जिद है,वहां पहले अटला देवी का मंदिर था,जिस मंदिर का निर्माण 13वीं शताब्दी में राजा विजय चंद्र ने कराया था”

इस मामले को लेकर मस्जिद कमिटी की तरफ़ से हाई कोर्ट में याचिका दायर किया गया है,इस याचिका पर ही 09 दिसंबर को सुनवाई होगी,जिसमें संतोष कुमार के मुकद्दमा की योग्यता पर सुनवाई होगी,हाई कोर्ट को यह तय करना है कि जौनपुर की अदालत में मस्जिद को मंदिर बताकर वहां पूजा-अर्चना का अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर दाखिल किए गए मुकदमे की सुनवाई हो सकती है या नहीं

मामले में ज़िला जज ने मस्जिद कमिटी की याचिका को खारिज कर मुकद्दमा को चलाए जाने की मंजूरी दिया था

Leave a Comment