दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) उत्तरप्रदेश में अंबाला से मेरठ के रास्ते में ट्रेन में एक मुस्लिम युवक तौहीद और स्टेशन पर उसके दो और भाइयों को कथित तौर पर चाकुओं से घायल कर देने का मामला सामने आया है
सूचना है कि तौहीद मेरठ से अंबाला अपने घर जा रहा था,तभी पवन,सुजीत,दीपक,मिथुन और अन्य लोगों ने उसे सीट पर बैठने देने को लेकर झगड़ा किया और फिर उस पर चाकुओं से हमला कर दिया जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गया
तौहीद के दोनों भाई तालिब और तौसीफ़ उसे लेने स्टेशन पहुंचे और उसे ट्रेन से घायल स्थिति में निकाला,तभी आरोपियों ने इन दोनों भाइयों पर भी हमला कर इनको भी घायल कर दिया
सूचना पर पुलिस पहुंची और तीनों भाइयों को जगदीशपुर सीएचसी में एडमिट कराया गया,जहां तौहीद की मौत हो गई और बाकी दोनों भाइयों का इलाज चल रहा है
जगदीशपुर एसएचओ धीरेंद्र यादव ने कहा “चार आरोपी पवन,सुजीत,दीपक और मिथुन को पकड़ लिया है,बाकी फरार हैं, सभी आरोपी गौतमपुर कोतवाली लम्भुआ के रहने वाले हैं,परिजनों ने सुल्तानपुर GRP को तहरीर दी है”