जशपुर,छत्तीसगढ़:बलात्कार के एफआईआर के लिए पुलिस द्वारा मुर्गा और पैसों की मांग,शिकायत पर जांच शुरू

Spread the love

दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) छत्तीसगढ़ के जशपुर में बलात्कार मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस द्वारा मुर्गा और 5000 रूपये के डिमांड का मामला सामने आया है

जशपुर के व्यक्ति ने एसपी ऑफिस में शिकायत किया कि “उसकी पत्नी का रेप हुआ और जब वो रेप का मामला दर्ज कराने पन्द्रापाठ पुलिस चौकी गया तो पुलिस ने कहा की ‘पहले मुर्गा लाओ और 5000 रूपये दो,तभी एफआईआर कराऊंगा”

शिकायतकर्ता ने बताया कि “उसने 500 रूपये दिए तब जाकर पुलिस जांच के लिए गांव गई,जांच के समय भी 500 रूपये देने पड़े,600 का मुर्गा भी खरीद कर दिया”

शिकायतकर्ता ने बताया कि “चौकी प्रभारी के कहने पर उसने अपनी जमीन 10 हज़ार में बंधक लगाया,जिसमें से 09 हज़ार अब तक खर्च हो चुका है”

मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि “व्यक्ति (शिकायकर्ता ) ने किसी के बहकावे में आकर यह शिकायत की है,फिर भी उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं, रेप के आरोपी ईश्वर उर्फ पंडित घांसी (27) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है,लेकिन पुलिस द्वारा पैसों की डिमांड की जांच जारी है”

शिकायतकर्ता ने बताया कि वो आदिवासी समाज के कोरवा जाती से आता है और उसकी माली हालत अच्छी भी नहीं है

Leave a Comment