दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) बिहार में 70वीं बीपीएससी के पीटी परीक्षा के पेपर लीक का मामला सामने आया है,13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा के शुरुआत में ही पटना सेंटर सहित दूसरे दूसरे सेंटर्स में छात्रों ने इस को लेकर हंगामा शुरू कर दिया था
दोपहर 1 बजे के बाद प्रश्न पत्र वायरल होने की खबर है,परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है,बताया जा रहा है कि “बीपीएससी 70 वी परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा परिसर में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है, परीक्षार्थियों के आरोप है कि 12 बजे से परीक्षा शुरू हुई और कुछ देर बाद ही सड़क पर क्वेश्चन पेपर OMR शीट फेंका हुआ मिला,इस परिसर में कई छात्रों को क्वेश्चन पेपर मिला ही नहीं,छात्र परीक्षा नहीं दे पाए, कई अभ्यर्थियों को खुला हुआ क्वेश्चन पेपर मिला और न्यूज़ 18 इंडिया के कैमरे पर होलोग्राम सड़क पर फेंका हुआ मिला”
बीपीएससी अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई का बयान सामने आया है, मामले पर उन्होंने कहा कि “करीब सवा 12 बजे सेंटर पर कुछ अभ्यर्थियों ने यह अफवाह फैलाया कि पेपर वायरल हो गया, यह बात सुनकर अभ्यर्थी पेपर लेकर बाहर निकल गए और अन्य अभ्यर्थियों को भड़काने लगे, आपलोग किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ है,हर तरह से जांच कर ली गई है”
ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रवक्ता सह बिहार के युवा प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता आदिल हसन आज़ाद ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि “राजस्थान और मध्यप्रदेश के बाद पेपर लीक फैक्ट्री बिहार में आगया है क्या?”, आदिल हसन आज़ाद ने मांग किया कि ” एसआईटी बनाकर,हाई कोर्ट के जज के ज़रिए पेपर लीक की जांच कराई जाए”, मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रवक्ता पटना डीएम पर भी बरसे और कहा कि “आप संविधान से ऊपर नहीं हो गए हैं कि आप ऐसे लाठियां बरसाते रहें”