दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) बिहार के मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र में शंभू सहनी नामी व्यक्ति को पीट-पीट कर मार डालने का मामला सामने आया है
औराई थाना क्षेत्र के जोगिया गांव में गंगा सहनी के दरवाज़े पर रुन्नीसैदपुर के भगौनी के शंभू सहनी को पकड़ा गया,स्थानीय लोगों का कहना है कि “वो ट्रैक्टर चोरी कर रहा था”
चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने उसके हाथ पांव बांध कर पीट-पीट कर अधमरा कर दिया, औराई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर सहनी को छुड़ाकर हस्पताल ले गई,जहां उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया
मामले में थाना अधिकारियों ने मीडिया से कहा कि “शनिवार की सुबह सूचना मिली कि ट्रैक्टर चोरी के शक में किसी व्यक्ति को पकड़कर पीटा गया है, पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई, जिनके ट्रैक्टर चोरी होने की सूचना थी, उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, घर के बाहर जिस ऑटो में बांधकर उसे (कथित चोर) रखा गया था, उसके मालिक को भी हिरासत में लिया गया है,प्रथम दृष्यता पीटकर हत्या का मामला लग रहा है”