कर्नाटक:क़र्ज़ चुकाने के लिए अपने 30 दिन के बच्चे को डेढ़ लाख में बेच दिया,मां समेत कई अन्य गिरफ्तार

Spread the love

दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) कर्नाटक के रामनगर में एक महिला को अपने 30 दिन के बेटे को डेढ़ लाख में बेच देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है

पुलिस ने ये कार्रवाई तब किया जब की महिला के पति ने मामला दर्ज कराया की उसका बेटा गायब हो गया है और उसे अपनी पत्नी पर संदेह है,पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच करने के बाद महिला को गिरफ्तार किया

जांच में सामने आया कि महिला ने अपने पति पर से क़र्ज़ का बोझ हटाने के लिए ही अपने बच्चे को बेच दिया था,दोनों पति-पत्नी दिहाड़ी मजदूरी करते हैं,और वे 3 लाख रूपये के क़र्ज़ के बोझ में दबे हैं

पति ने बताया कि उसकी पत्नी ने बेटे को बेच कर क़र्ज़ चुकाने का प्रस्ताव दिया था जिसे उसने ठुकरा दिया था,मगर 05 दिसंबर को वो घर लौटा तो बच्चा गायब था और पत्नी कह रही थी कि बच्चा को इलाज के लिए कहीं भेजा है

पति ने संदेह के आधा पर मामला दर्ज कराया और फिर महिला पुलिसकर्मी की पूछ ताछ में महिला ने जुर्म कुबूल कर लिया,पुलिस ने महिला की मदद से उसके दो सहयोगियों और खरीदार को भी पकड़ लिया है

पुलिस ने बच्चे को मंडिया के बाल कल्याण केंद्र भेज दिया है

Leave a Comment