दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज पार्टी को लगातार झटके लग रहे हैं,अब पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव और पूर्व सांसद सह पूर्व राज्य मंत्री मुनाजिर हसन ने पार्टी को झटका दिया है
पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने पार्टी की 125 सदस्यीय राज्य कमिटी से इस्तीफ़ा दे दिया है,देवेंद्र प्रसाद यादव ने इस्तीफ़ा का कारण “अपरिहार्य कारणों को बताया है”,उन्होंने पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती और पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर को अपना इस्तीफ़ा भेजा है
पूर्व सांसद सह पूर्व राज्य मंत्री मुनाजिर हसन कोर कमिटी की मीटिंग में शामिल हुए लेकिन कुछ ही देर में बाहर निकल गए,बाद में मुनाजिर हसन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “वरिष्ठ नेताओं को सुपर जूनियर लोगों के साथ बैठा दिया गया है,पार्टी को आई-पैक के छोटभैयो के फीडबैक पर चलाया जा रहा है,ये आई-पैक के लोग सभी नेता को भी कार्यकर्ता समझते हैं और हम लोग के टेलीफोन तक का जवाब नहीं देते”
मुनाजिर हसन ने कहा कि “बेलागंज में हम लोगों ने जिनको सदस्यता दिलाया उनको घुमाया गया,लेकिन हम लोगों का उपयोग नहीं किया गया”
प्रशांत किशोर के उस बयान की भी मुनाजिर हसन ने निंदा किया और गलत बताया,जिसमें प्रशांत ने कहा था कि “मुसलमानों ने उनको वोट नहीं किया है”
पूर्व सांसद ने बताया कि “पूर्व एमएलसी रामबली चंद्रवंशी और अपनी पार्टी जनतादल राष्ट्रवादी (JDR) का जनसुराज में विलय करके पार्टी में शामिल हुए अशफ़ाक रहमान को भी पार्टी से इन मुद्दों को लेकर नाराजगी है”
हालांकि,मुनाजिर हसन ने आगे भी पार्टी में बने रहने और पार्टी के लिए सक्रिय रहने की बात कही है
मालूम हो कि जनसुराज पार्टी बनने से पहले बिहार के कई महत्वपूर्ण नेताओं ने जनसुराज अभियान की सदस्यता लिया था,जिसको पार्टी के लिए बहुत लाभदायक माना जा रहा था,उन नेताओं में अहम नाम राजद से 05 बार के सांसद रहे,पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव,पूर्व सांसद मुनाजिर हसन,पूर्व एमएलसी राम बलि चंद्रवंशी,JDR अध्यक्ष अशफाक रहमान,पूर्व सांसद डॉक्टर एजाज़ अली,कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर जेडीयू के पूर्व महासचिव पवन वर्मा के नाम शामिल हैं!इस से पहले बिहार के मशहूर मुस्लिम युवा एक्टिविस्ट और पार्टी के संस्थापक सदस्य अवैस अंबर ने भी पार्टी पर कई आरोप लगा कर पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था