दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) दिल्ली विधानसभा के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों का ऐलान किया है,प्रत्याशियों की सूची में कुरआन शरीफ़ का अपमान करने को लेकर सज़ा पाने वाले विधायक नरेश यादव का नाम भी शामिल है
महरौली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव को हाल ही में पंजाब की मलेरकोटला की एक निचली अदालत ने 02 साल कैद और 11 हज़ार रूपये जुर्माने की सज़ा सुनाई थी,नरेश यादव को ये सज़ा इस्लाम धर्म के धार्मिक ग्रंथ कुरआन शरीफ़ के अपमान के मामले में भारतीय दंड संहिता के धारा 295ए, 153ए, 120बी के तहत सुनाई गई थी
नरेश यादव को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने विरोध जताया है,पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया,वीडियो साझा करते हुए ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष शोएब जामई ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “आम आदमी पार्टी ने महरौली से ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया जिस पर इस्लाम मजहब की तोहीन और सांप्रदायिक भावना आहत करने के लिए कोर्ट से सजा हुई। इसी के विरोध में दिल्ली में AIMIM के पार्टी कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के पुतले पर चप्पल मारकर अपना रोष प्रकट किया। आम आदमी पार्टी को जिन मुसलमानो ने वोट दिया, उनके गाल पर थप्पड़ जड़ा गया है”
पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के बैनर तले,भाजपा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के चीफ़ अरविंद केजरीवाल के आवास पर नरेश यादव के खिलाफ़ और कुरआन के अपमान के खिलाफ़ प्रदर्शन किया था,भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी से मांग किया था कि नरेश यादव को पार्टी से निष्काशित करे,भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले में इंडिया गठबंधन के लोगों की चुप्पी पर भी सवाल खड़ा किया था