छत्तीसगढ़:पुलिस के हमले में 04 ना-बालिग सहित 05 आदिवासी की मौत!नक्सलियों को मारने का पुलिस ने किया था दावा

Spread the love

दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ़ पुलिस के अभियान के बीच 04 ना-बालिग सहित 05 आदिवासी लोग घायल हो गए हैं,जिसमें एक ना-बालिग बच्ची बुरी तरह घायल हुई है,रिपोर्ट में बच्ची के गले में गोली फंसी दिख रही है

12 दिसंबर को पुलिस ने दावा किया था कि “मुदभेड़ में 07 नक्सलियों को मार गिराया गया है”,लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि “सिर्फ़ 02 नक्सली मारे गए थे,दीगर 04 बच्चों सहित 05 आम लोग मारे गए”

मामले में पुलिस का कहना है कि “नक्सलियों ने इन्हें बड़े लीडर्स को बचाने के लिए ढाल की तरह इस्तेमाल किया,अब जब पुलिस को गोली लगने की जानकारी मिली तो इनके इलाज के लिए व्यवस्था की गई”

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि “वहां के ग्रामीण स्पष्ट कह रहे हैं कि उनमें 2 नक्सली है और 5 वहां के निर्दोष आदिवासी बच्चे थे,जिस जगह बच्चों को मारा गया वहां मुठभेड़ हुई ही नहीं थी, जबकि मुठभेड़ दूसरे गांव में हुई,नक्सलियों ने भी प्रेस नोट जारी कर स्वीकार किया कि केवल 2 नक्सली ही मारे गए”

Leave a Comment