दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) महाराष्ट्र के परभणी में आंबेडकरवादी कार्यकर्ता सोमनाथ व्यंकट सूर्यवंशी की कथित तौर पर पुलिस कस्टडी में मौत का मामला चर्चे में आ आगया है,सूर्यवंशी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि “चोटों के कारण सदमे से उनकी मौत हो गई है”
मालूम हो कि 10 दिसंबर को परभणी रेलवे स्टेशन पर बाबासाहब अंबेडकर की मूर्ति को सोपान पवार नामक व्यक्ति ने तोड़ दिया था,जिसके बाद पूरे छेत्र में तनाव फैल गया,तनाव के बीच पुलिस ने 300 से ज़्यादा लोगों पर एफआईआर किया व उसमें से बहुत से लोगों को गिरफ्तार किया था,पुलिस ने उन्हीं में सूर्यवंशी को भी गिरफ्तार किया था और 72 घंटे के अंदर न्यायिक हिरासत में ही उनकी मौत हो गई थी
घटना की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से हिरासत में हुई मौत की विस्तृत जांच का आदेश देने, संबंधित पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने, सूर्यवंशी के परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने, पिछले सप्ताह की हिंसा के सभी आरोपियों के खिलाफ दर्ज पुलिस मामलों को वापस लेने और उन लोगों को छोड़ने का आग्रह किया जो हिंसा में शामिल नहीं थे
सूर्यवंशी की कस्टडी में हत्या को लेकर परभणी शहर और जिले के कई इलाकों में सोमवार को शांतिपूर्ण बंद रहा,और प्रदेश भर में भी इसका असर देखने को मिला
दलित संगठन,विपक्षी दलों के नेताओं का दौरा परभणी में होना शुरू हो गया है,वंचित बहुजन आघाड़ी के वरिष्ठ नेताओं का दौरा भी होने वाला है