दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) झारखंड के खरसावां ज़िला में शेख़ ताजुद्दीन नामक व्यक्ति की मॉब की ज़रिए पिटाई के कारण मौत हो गई है
कपाली,गौसनगर के 48 साल के शेख़ ताजुद्दीन को को एक भीड़ ने 08 दिसंबर को एक चोरी के शक में पीट-पीट कर अधमरा कर दिया था,जिसके बाद वो हस्पताल में रहे और वहीं उनकी मौत हो गई
ताजुद्दीन के बेटे ने बताया कि “पिताजी 08 दिसंबर को फजर की नमाज़ पढ़ कर काम पर गए थे ,फिर कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने फ़ोन कर हम को बुलाया”
मामले में मन्नू यादव,चेला यादव,संजय यादव,और गौतम मंडल के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज हुआ है