दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) कुरआन शरीफ़ के अपमान मामले में दोषी करार दिए गए दिल्ली के महरौली विधानसभा के विधायक नरेश यादव ने पार्टी को अपना टिकट वापस कर दिया है
नरेश यादव को दुबारा महरौली से टिकट मिलने पर मुस्लिम समाज में नाराज़गी का माहौल था,और मीडिया में लगातार इस से संबंधित रिपोर्टिंग हो रहे थे,मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर नरेश यादव को टिकट दिए जाने का विरोध किया था और भारतीय जनता पार्टी ने भी अरविंद केजरीवाल के आवास पर धरना प्रदर्शन कर नरेश यादव को पार्टी से निकालने की मांग किया था
भारी विरोध के बीच अब नरेश यादव ने खुद अरविंद केजरीवाल से मिल कर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और ट्वीट के ज़रिए इसकी जानकारी साझा किया!उनके इनकार के बाद ‘आप’ ने एक नई सूची जारी करके महरौली से महेंदर चौधरी को अपना नया उम्मीदवार घोषित कर दिया है
नरेश यादव को कुरआन शरीफ़ की बेअदबी के मामले में पंजाब की अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद 2 साल जेल की सजा भी सुनाई गई थी,लेकिन फिलहाल वह जमानत पर बाहर चल रहे हैं